Share this
NV News मुंगेली :- नालियों की साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। वर्ष भर इन नालियों की ओर न झांकने वाली नगर पालिका द्वारा वर्ष में एक बार ठेके पद्धति से इन नालों की साफ सफाई कराई जाती है।
ज्ञात हो कि नियमित सफाई के अभाव में इन मार्गों की नालियां पूरी तरह कचरे से पट गई हैं और बारिश होने पर जलमग्न होने से नाली का गंदा पानी व अपशिष्ट पदार्थ बाहर सड़को पर बहने लगता है। पूरी तरह से पट चुके नालियों की सफाई के लिए नगरपालिका कर्मचारियों का द्वारा नालियों की सफाई के नाम पर व्यापारियों के पाटो को तोड़ा जा रहा है जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना महामारी होने की वजह से गरीब व्यापारी की रोजी-रोटी चलना भी मुश्किल हो रहा है ऊपर से प्रशासन नाली के नाम पर उनके पाटा को तोड़ रही है जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके ग्राहकों को दुकान आने जाने में असुविधा हो रही है
नाली साफ तो हो रही है लेकिन पहले की भांति पुनः नगर पालिका द्वारा इन मार्गों में व्यापारियों व रहवासियों के आवास को तोड़ने का काम कर रही है, सक्षम व्यापारी भी डरे हुए हैं की हम नाली में पाटा या और कुछ सुधार कराते हैं तो प्रशासन कार्यवाही ना कर दे।
ज्ञात हो कि हर वर्ष नगर पालिका द्वारा ऐसी सफाई कार्य चलाया जाता है हर वर्ष मुंगेली के इन मार्गो मे व्यवसायियों द्वारा सुविधा के लिए बनाए पाटों को या फिर चौराहों को तोड़ा जाता है और सफाई पश्चात वापस नगर पालिका अपनी कुंभकर्णी निद्रा में लीन हो जाती है। सफाई के नाम पर केवल ढोंग करने वाले लोगों को जरा भी किसी घटना से लेना देना नहीं होता, इसका उदाहरण देखा जा सकता है कई वार्ड में नालियों की स्थिति जाकर आप देख सकते हैं जहां पूर्व में तोड़े गए पाटे नालियों की रिपेयरिंग आज तक नहीं कराई गई है। नाली का पानी बहता हुआ रोड में आता है जिससे चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
असहाय मुंगेली की जनता और उनका व्यापार
मुंगेली जिला बनें बहुत वषंँ हो गये ,पर जिले के विकास के नाम पर एक कलेक्टरेट ही है जो मुंगेली जिले का अहसास कराता है वो भी किसी के विशेष योगदान से नहीं ,जिला है तो जिले का आफिस हो इसलिए सभी जिलों की तरह यहां भी ये बन गया है।
दस वर्ष पहले की मुंगेली शहर का फोटो अगर किसी के पास हो तो देखेंगे वही संकरी गली जिसमें बेतरतीब कब्जे है।
नाली को देखकर लगता है किसी इंजिनियर नें नहीं बल्की यह किसी ..……ने नक्शा बनाया है।
मुंगेली का हृदय स्थल गोल बाजार
मुंगेली का गोलबाजार जिसका व्यापार दिनों-दिन घटता जा रहा। लोग दिन में कार में तो छोडिये बाइक में जाना पसंद नहीं कर रहे।
सब अपनें व्यापार को सड़क घेरकर ही करना चाहते हैं जिसका खामियाजा वे स्वयं भुगत रहे हैं,नाली की बात करें तो हर जगह जाम ही मिलेगा मुंगेली का पंडरिया रोड और बस स्टेंड रोड की नालियों का पानी बहता ही नहीं , क्योंकि निर्माण के समय नालियों का ढलान सही तरीके से नहीं बना है जिसके कारण नाली जाम हो जाता है
6 माह में नाली सफाई के नाम पर प्रशासन व्यापारियों के दुकान के सामनें तोडफोड कर तहस नहस कर देती हैं। ये विगत बहुत सालों से हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी व्यापारियों को धमका रहे हैं ,चालान काट रहे या काटनें की धमकी दे रहे हैं,ना अधिकारियों की गलती है ना व्यापारियों की ,क्योंकि अधिकारी कर्मचारियों की मजबुरी है आदेश निदेँश देना,आखिर राजनैतिक मजबुरी जो है।
मुंगेली में नालियों का पूरा पूरा बुरा हाल है कई महीनों से नाली सफाई नहीं होती ,सफाई तो हुई नहीं बजबजाती नाली को पुरा खोलकर बिमारी को आमंत्रण और व्यापार को चौपट करनें का काम हो रहा है
व्यापारियों एवं आम जनता की मांग
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से व्यापारियों ने नाली की समस्याओं को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसके लिए नाली के बहाव की दिशा और ढलान को पहले सुनिश्चित कर लें ,हर दुकान के नाली में जाली लगानें कहें जिससे झिल्ली, कचरा नाली में ना जाये। नाली सफाई के लिए स्थान चिन्हित करें और उसी जगह को खोलकर सफाई करें।
जिससे व्यापारियों को और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े |