Mungeli Breaking News: नाला बना रोड,सोया हुआ राजस्व विभाग….NV न्यूज़

Share this

N.V.News Mungeli: मुंगेली से बड़ी खबर नाला बना रोड, राजस्व विभाग बैठ कर देख रहा तमाशा, मुंगेली जिले में अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण का काम हो रहा है शासन प्रशासन मेहरबान नजर आ रहे हैं जिसका फायदा भू माफिया आसानी से उठा पा रहे हैं ऐसा ही मामला मुंगेली से लगा हुआ गांव बिरगांव की बात करते हैं जहां नाले के ऊपर रोड बनाया जा रहा है,

राजस्व विभाग के अधिकारियों  को फोन करने पर उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता क्योंकि उन्हें आम जनता की कोई परवाह नहीं है आखिर ऐसे अधिकारियों की मनमानी कब तक चलेगी, आखिर कब तक  मुंगेली राजस्व का हाल बेहाल रहेगा|

sleeping revenue department

ग्राम बिरगांव के पास अवैध रूप से प्रॉपर्टी खरीदी एवं बिक्री का कार्य हो रहा है लेकिन शासन प्रशासन को कोई मतलब नहीं, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक नोटिस ही जाता है जिसके कारण भू माफिया आसानी से अपना कार्य कर रहे हैं यह अवैध कार्य आसानी से फल फूल रहा है

 

क्या बिरगांव गांव में पटवारी नहीं जाते

जब कोई भी कार्य होता है तो सबसे पहले कोटवार को अवगत कराना पड़ता है उसके बाद पटवारी लेकिन यहां तो मामला उल्टा है, सरकारी जमीन पर ही भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से रोड बनाया जा रहा है ,क्या पटवारी को इस बात का संज्ञान नहीं है, या अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है, आखिर कब तक सोए रहेगी राजस्व विभाग, क्योंकि नाला के ऊपर रोड बनने से गांव वालों के घर में पानी घुसेगा, जिसे लेकर गांव वाले बहुत चिंतित,और परेशान है|

जब बरसात का समय आएगा तब नाला का पानी कहां जाएगा, जब नाला  को ही बंद कर दिया जाएगा, उसका पानी गांव में ही घुसेगा जिससे वहां के रहने वाले ग्रामीणों को इसका सामना करना पड़ेगा, तब प्रशासन क्या करेगी , जब पूरा गांव डूबने की कगार में रहेगा|

क्या खबरों में आने के बाद ही कोई कार्रवाई होती है या फिर मामला दबा दिया जाता है देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती|

Share this