Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने प्रमोशन के बाद RTO अधिकारियों नवीन पदस्थापना दी है। इस संबंध में परिवहन विभाग के उपसचिव आरपी पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक स्टालिन लकड़ा को दुर्ग जिले में परिवहन अधिकारी दी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं असीम माथुर को बिलासपुर भेजा गया है।
इसी तरह विवेक सिन्हा को राजनांदगांव, यशवंत यादव को अंबिकापुर, मृत्युंजय पटेल को रायपुर, अतुल कुमार असैस्या को जगदलपुर में परिवहन अधिकारी बनाया गया है। वहीं अमित कश्यप को परिवहन आयुक्त कार्यालय में पदस्थापना के साथ रायगढ़ का अतिरिक्त प्रभार, चुन्नु लाल देवांगन को परिवहन आयुक्त कार्यालय में पदस्थापना के साथ बलौदाबाजार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा गौरव कुमार को भी आयुक्त कार्यालय में रहते हुए जांजगीर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।