Share this
N.V.News बोडला: संस्था आरम्भ- अ फर्स्ट स्टेप द्वारा तहसील बोड़ला के सुदूर वनांचल आदिवासी बाहुल्य बैगा ग्राम कुकरापानी के शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 154 स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए जूता और मोजा का वितरण किया गया है , संस्था ने स्कूली बच्चों को बताया कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। हमारा प्रयास अनुसूचित क्षेत्र के बच्चों को स्कूल तक लाने में मदद करना है , बच्चों को स्कूल में किसी प्रकार का आवश्यक सामग्री मिल जाये तो स्कूल आने में उत्सुकता बढ़ता है , चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह भी रहता है।
संस्था आरम्भ- अ फर्स्ट स्टेप ने शासकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मदद करने के लिए एवम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करती है, संस्था के फाउंडर ने बताया कि हमारी संस्था आस पास के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करती है बच्चों व उसके माता पिता को शिक्षा के प्रति प्रसार प्रचार करती है।