Share this
N.V.News ओडिशा: राहुल गांधी ने ओडिशा में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे और समापन दिन यहां एक संक्षिप्त भाषण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जो सामान्य जाति से था। उन्होंने कहा, “मोदी जी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह ओबीसी हैं। उनका जन्म ‘घांची’ जाति वे एक परिवार में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भाजपा सरक के कार्यकाल के दौरान ओबीसी सूची में शामिल किया गया था। गुजरात का सीएम बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति बदलकर ओबीसी कर ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में पीएम मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय से नहीं हैं।
नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने बनाया है। वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले। कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी तो जातिगत गिनती कांग्रेस पार्टी करेगी।
मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो PM मोदी ने कहा- देश में सिर्फ दो जातियां हैं: अमीर और गरीब। अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं!
आप करोड़ों का सूट पहनते हैं। दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं OBC वर्ग का आदमी हूं। भारत जोड़ो यात्रा’ में हमने देखा कि देश में महिलाओं, किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। हमें पता लगा कि अन्याय, नफरत और हिंसा के बीच में लिंक है। अन्याय होगा तो लोगों में डर होगा, फिर BJP देश में हिंसा और नफरत फैला सकेगी, इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ यात्रा में हमने ‘न्याय’ शब्द जोड़ दिया है।
चुनावी OBC मोदी जी, जनता को जितना मूर्ख बनाना था, आपने बना लिया। लेकिन अब आपके झूठ का भंडाफोड़ हो गया है। अब जवाब देना पड़ेगा! General Caste में पैदा होकर OBC होने का झूठ क्यों बोला? और लिख के ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी। कांग्रेस और राहुल गांधी जाति जनगणना कराएंगे। उनके समुदाय को 2000 में उनकी ही गुजरात सरकार द्वारा OBC टैग दिया गया था।