Share this
N.V.News अयोध्या: मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई… मन भावुक है… निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे… आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है… हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है। रोम-रोम में राम रमे हैं…ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं…”
गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है, बस
यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता। सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं।”
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, “हमारे पास शब्द नहीं है, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी। प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं। यहां के आनंद, राम लला की, भारतवर्ष की जय हो।” श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गायक सोनू निगम भावुक हुए।