Share this
N.V.News असम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (22 जनवरी) को आरोप लगाया कि उन्हें असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से बीजेपी सरकार द्वारा रोका गया है. नगांव में स्थित ‘बोदोर्वा थान’ वो धर्मस्थल है, जिसे असम के संत श्री शंकरदेव का जन्मस्थान माना जाता है. ‘बोदोर्वा थान’ मंदिर को शंकरदेव मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकरदेव मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं. शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.’ उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, ‘हम मंदिर में जाना चाहते हैं. मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है।’ असम सरकार द्वारा राहुल गांधी को मंदिर नही जाने देने पर राहुल गांधी वही धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने के बाद राहुल गांधी व उसके समर्थक धरने स्थल पर रघुपति राघव राजा राम का पाठ करने लगे।