मुंगेली न्यूज: शासकीय एस. एन. जी. कॉलेज में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन- नववर्ष मुंगेली

Share this

N.V.News मुंगेली: शासकीय.एस.एन.जी. महाविद्यालय मुंगेली के रेडक्रास सोसायटी के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र / छात्राएं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 500 से अधिक छात्र छात्राओं स्वास्थ्य परीक्षण कराये। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. रजत दवे एवं सहायक प्राध्यापक पी.के.देवांगन, डॉ. सजल त्रिपाठी,  जे.पी.उपाध्याय, श्री एम.आर. पटेल,  जी.सी. पटेल, डॉ. ममता मिश्रा, श्रीमती मिथिलेश राजपूत,  एम. खान, श्री पी.के. पाण्डेय, ग्रंथपाल रंजीत कुमार एवं समस्त कर्मचारीयों ने भारत माता की प्रतिमा का पूजन कर किया। उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ.एम.के. राय, डॉ. एस. के. कंवर एवं उनके सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहें। और उनके द्वारा छात्र /छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताया गया।

उक्त शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र / छात्राओं में अतिउत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को एस. मानसी होन्डा के सौजन्य से स्मृति चिन्ह एवं जिला अस्पताल मुंगेली कि ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । सेवा भारती समिति के गजेन्द्र साहू, आकाश सोनी, विकाश बुनकर, सौरभ बाजपेयी, सुनील साहू, राजा तम्बोली सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ विशेष बात ये रही नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कार हिस्सा लिया। और रामनारायण गुप्ता राजू चंद्राकर सुनील ध्रुव, मुकेश गौतम, योगेश पटेल आदि ने भी रक्तदान किया।

Share this