ब्रेकिंग न्यूज: संसद सुरक्षा चूक पर गृहमंत्री के जवाब की मांग करने पर विपक्ष के 92 सांसद निलंबित, विपक्षी सांसदों ने निलंबन कार्यवाही पर क्या कहा….- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी आज 45 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन सभी सांसदों को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है। इससे पहले आज ही लोकसभा के भी 33 सांसद निलंबित हुए थे। बीते सप्ताह भी कुल 14 सांसद निलंबित हुए थे। इस तरह शीतकालीन सत्र में अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। राज्यसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल जैसे नेता शामिल हैं। सपा के सांसद रामगोपाल यादव को भी निलंबित किया गया है। इन सभी लोगों को शीत सत्र से निलंबित किया गया है और वे सदन की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

निलंबन की कार्रवाई को कांग्रेस ने लोकतंत्र की आवाज को कुचलने वाला बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस तानाशाही सरकार ने सारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया है। इस सरकार ने संसद के प्रति कोई जवाबदेही नहीं दिखाई है। इसके उलट जवाब मांगने वालों पर ही ऐक्शन लिया जा रहा है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा:

राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मैं भी उनमें शुमार हूं। इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं। जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए…. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है। जो व्यक्ति ‘संसद’ सुरक्षित नहीं रख सकता वो ‘देश’ कैसे सुरक्षित रखेगा, छाती ठोकने से कुछ नहीं होगा। एक आधिकारिक बया नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बन लिया। जो बचे हैं उन्हें कल निलंबित कर देना। ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं। कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा:

“संसद की सुरक्षा में खतरनाक चूक हुई. उस लापरवाही पर जवाब मांग रहे विपक्ष के 92 सांसदों को तानाशाह सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।”

 

 

Share this