मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 लाख पीएम आवास को दी गई मंजूरी…NV News

Share this

NV News:- रायपुर। पहली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी गई है. अब जल्द ही राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा. दो वर्ष का बोनस 25 दिसंबर को देंगे. दो साल का बोनस निश्चित रुप से देंगे.

वहीं आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी. हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी. शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे.

विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट में मोदी की गारंटी पर अहम फैसला लिया गया हैं. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर प्रमुख योजनाओं पर कार्य किया जाएगा. लेकिन आज की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है.

Share this