महादेव बेटिंग एप: प्रमोटर रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद, बड़े चेहरे आ सकते हैं सामने,ED रवि को ला सकती है रायपुर…

Share this

NV news raipur : महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर रवि उप्पल को मुंबई पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। गिरफ्तार आरोपित रवि उप्पल और उसका प्रमुख सहयोगी नीरज चंद्राकर 6,000 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में कथित रूप से मास्टरमाइंड हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई नामी की गिनामी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं

रायपुर की सेशन कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। उसके बाद अक्टूबर माह में इन दोनों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ। रायपुर और दुर्ग पुलिस ने रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया है। हाल ही में शुभम सोनी नाम के युवक ने एक वीडियो प्रसारित करके कहा था कि उसने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए थे। शुभम ने खुद को महादेव एप का संचालक भी बताया। जिसके बाद से उसकी भी तलाश की जा रही है।

रवि उप्पल की गिरफ्तारी

महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद अब कई और बड़े नाम आ सकते हैं। रवि उप्पल को ईडी पूछताछ के लिए रायपुर ला सकती है। वहीं जेल में बंद आरोपितों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के नामों का राजफाश हो सकता है। ईडी ने मामले में इससे पहले एएसआइ चंद्रभूषण शर्मा, सतीष चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी, असीम दास और आरक्षक भीम सिंह यादव को जेल भेजा है। असीम की गिरफ्तारी अचार संहिता में हुई थी। उसके पास से 508 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। आरोप था कि चुनाव में खर्च के लिए भेजे गए थे।

शुभम सोनी को बताया था मालिक

रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने एक बयान में महादेव ऐप और सट्टेबाजी घोटाले में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इन लोगों ने इसके लिए शुभम सोनी नाम के शख्स को जिम्मेवार ठहराया है। इसके बाद शुभम का वीडियो आया जिसमें उसने खुद को संचालक बताया और पुलिस और राजनीति से जुड़े लोगों को पैसे भेजने की बात कही।

 

Share this

You may have missed