CG ब्रेकिंग : मुंगेली से 7 बार विधायक, 4 बार के सांसद रहे विजय योद्धा पुन्नू लाल मोहले को बीजेपी आखिर कौन सा देगी पद…मुख्यमंत्री या मंत्री- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: 7 बार विधायक और 4 बार के सांसद से चुनाव जीतने वाले पुन्नू लाल मोहले को आखिर बीजेपी कौन सा पद देगी यह सोचने वाली बात होगी आज तक ऐसा कोई नेता नहीं होगा जो लगातार 11 बार चुनाव जीता हो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वह छत्तीसगढ़ के कितने बड़े गद्दावर नेता है पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल जो अपनी सरलता एवं सहजता के नाम से जाने जाते हैं जिसके कारण मुंगेली की जनता उन्हें अभी तक जीत दिलाते हुए आई है।

पुन्नू लाल मोहले जो छत्तीसगढ़ के ऐसे नेता है जो सबको साथ लेकर सामाजिक गतिविधियों को समझते हुए सभी को एक साथ लेकर चुनाव की रणनीति से अभी तक जीते हुए आए हैं आज तक उनके सामने कोई भी नहीं जीता इससे अनुमान तो यही लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें मुख्यमंत्री या मंत्री पद की कोई बड़ी पद मिलने की संभावना है।

सात बार लगातार विधायक और चार बार सांसद बिलासपुर लोकसभा सीट के सबसे बड़े गद्दावर नेता पुन्नू लाल मोहले जिन्होंने भाजपा के सत्ता परिवर्तन के बाद कई बड़े नेता जिन्हें अपनी सीट गवानी पड़ी थी लेकिन पुन्नू लाल मोहले जो कांग्रेस के घोषणा के बाद भी उनके राजनीतिक मैं कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वह ऐसे नेता थे जो इस स्थिति में भी अपनी विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की थी।

Share this

You may have missed