CG NEWS: कई दिनों से गायब बुजुर्ग की शहर में लाश मिलने से हड़कप- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News धमतरी: शहर के हटकेशर वार्ड इलाके में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा. शव मिलने की खबर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में ये पता चला कि मृतक गोपाल कौशिक 18 नवंबर से ही घर से लापता था. परिवार वालों के मुताबिक मृतक गोपाल कौशिक की उम्र 65 साल थी. गोपाल घर से यह कहकर निकले थे कि वो बिजली का बिल जमा करने जा रहे हैं. उनके लापता होने की सूचना पुलिस थाने में भी दी गई थी।

हटकेशर वार्ड के तालाब से मिली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बिजली बिल जमा करने निकला बुजुर्ग कैसे तालाब तक पहुंचा पुलिस थ्योरी को नहीं समझ पा रही है. पुलिस अब जांच के लिए घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.बीते शनिवार को घर से निकलने के बाद गोपाल कौशिक किस किस से मिले पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मौत के मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Share this