Share this
NV news दुर्ग– 30 जनवरी 2022 पांच दिन पहले हुए ड्रायवर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। घर मे सो रहे युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। हत्या की इस घटना के बाद आरोपी युवक पकड़े जाने के डर से खुद को कोरोना पॉजीटिव बताकर अस्पताल में भर्ती हो गया था। फिलहाल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है
दरअसल ये घटना 25 जनवरी की है। थाना पुरानी भिलाई के चरौदा हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले ड्रायवर सुनील शर्मा की खून से लथपथ लाश उसके घर के कमरे में मिली थी। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और फॉरेंसिक विशेषज्ञ व टीआई मौके पर पहुंचे थे। पूछताछ में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि, रात में खाना खाने के बाद उसका पति बगल के कमरे और वो अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि, उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद वो अपने परिजनों को फोन करके घर बुलाई और दरवाजा खुलवाया गया। इस दौरान जब वो अपने पति के कमरे में गई तो वो खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सिर पर गहरे चोट के निशान भी थे।
नौकरी लगाने के नाम पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने लिए थे रूपए
मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी का मोहल्ले के ही धीरज कश्यप से जान पहचान है और धीरज का मृतक के घर पर आना जाना है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने धीरज की खोजबीन की तो पता चला कि, धीरज कोरोना पॉजिटिव है और वो अस्पताल में भर्ती है। डिस्चार्ज होने के बाद संदेही धीरज को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ज्यादा देर तक पुलिस को गुमराह नहीं कर सका और मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।
मृतक की पत्नी और प्रेमी युवक ने की थी सुनील के ह्त्या की प्लानिंग
इस बीच दोनों ने मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मृतक सुनील की पत्नी और धीरज कश्यप ने सोचा की अगर वो सुनील की हत्या कर दे तो संदीप रूपए वापस करने का दबाव नहीं बना पायेगा। साथ ही कुछ दिन तक संदीप चुप भी रहेगा। इस दौरान दोनों को रुपए का इंतेजाम करने के लिए समय मिल जाएगा। इसी प्लानिंग के साथ 24 जनवरी की रात धीरज ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सो रहे सुनील के सिर में सब्बल से ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया। घटना के दौरान जब पति कराह रहा था तो पत्नी ने उसके मुंह को दुपट्टे से दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इस पूरी वारदात के बाद आरोपी मृतक की पत्नी और अपनी प्रेमिका को दूसरे कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा लगाकर फरार हो गया। दूसरे दिन आरोपी खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर अस्पताल में भर्ती हो गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी धीरज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।