Share this
NV news भोपाल: गाय और गोवंश की रक्षा करने का दावा करने वाली शिवराज सरकार की कलई खुलते हुए नजर आ रही है। दरअसल प्रदेश के एक गौशाला में कई गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां की व्यवस्था इतनी लचर है कि हजारों की संख्या में गायो की और मौत हो सकती है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि गायों की मौत कैसे हुई
बहुत सारी गाय मर गई मिली जानकारी के अनुसार घटना बैरसिया के गौशाला की है, जहां एक गड्ढे में मृत गायें पाई गई है। वहीं गौशाला के पास में मृत गायों का कंकाल भी पाया गया है। मृत गायों का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
वहीं, मामले की जानकारी होने पर जिला कलेक्टर अवनिश लवानिया मौके पर पहुंचे हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटना को लेकर आक्रोशित हिंदू संगठन के लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं