Share this
N.V.News रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाली एक ट्रेनी एयर होस्टेस के मुंबई में हत्या से हड़कंप मच गया है. युवती की लाश मुंबई के पास पवई में एक अपार्टमेंट में मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, इस एयर होस्टेस का नाम रूपल ओगरे (23) बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अंधेरी के उपनगर मरोल में एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ रह रही थी।
इस बीच, हत्या की घटना के समय रूपल घर पर अकेली थी क्योंकि उसकी बहन और दोस्त दोनों अपने गृहनगर गए हुए थे. पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि, रूपल एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। रूपल की लाश मुंबई अंधेरी के NG कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध हालत में मिली है। डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि, मुंबई पुलिस ने घटना में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए चार टीमों का गठन किया।
मुंबई पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। शव अंधेरी के मरोल में टाटा पावर सेंटर बस स्टेशन के पास, कृष्णलाल मारवाह मार्ग, एन जी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में मिला है।
पवई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। रुपल अप्रैल में अपनी ट्रेनिंग के लिए मुंबई गयी हुई थी। परिवार के मुताबिक वह व्हाट्सएप पर अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीँ उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।