छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के शीघ्र पदोन्नति कराने के मांग को लेकर दूसरे दिन हड़ताल पर बैठे रहे पदोन्नति पात्र सहायक शिक्षक – नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शीघ्र पदोन्नति करने की एक सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी पदोन्नति पात्र सैकड़ों सहायक शिक्षक हड़ताल पर बैठे रहे। जिला शिक्षा अधिकारी के उदासीन रवैये से नाराज शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी की। जब तक जिले में पदोन्नति आदेश जारी नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने की जिद पर अड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि मुंगेली जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा अक्टूबर 2022 में सम्पन्न की जा चुकी है, इसके पश्चात् शेष बचें 118 पदों पर प्रतीक्षा सूची से पदोन्नति हेतु अनुनय, निवेदन बार-बार संवाद किए जाने के परिणाम स्वरूप 19-07-2023 दिन बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा दिनांक 24-07-23 से 5 वर्ष पूर्ण नियम के तहत सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग किए जाने का आदेश जारी हुआ । किन्तु अगले ही दिन दिनांक 21-07-23 को अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर काउंसिलिंग निरस्त कर दिया गया। निरस्त किये जाने का कारण पूछे जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदया मुंगेली के द्वारा उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर पदोन्नति किए जाने कि जानकारी प्राप्त हुआ ।

संयुक्त संचालक इंद्रावती भवन रायपुर से आदेश दिनांक 11/08/2023 के तहत यह स्पष्ट कहा गया की 5 वर्ष की रिलैक्सेशन को केवल एक बार के लिए शिथिल किया गया था।जबकि हमारे जिला शिक्षा अधिकारी महोदया जी के द्वारा 5 वर्ष के नियम के तहत सारी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर चुकी है।

उच्च कार्यालय DPI (लोक संचनालय) द्वारा भी यह स्पष्ट कहा गया कि 5 वर्ष नियम के तहत कोई प्रकरण आदेश की आवश्यकता नहीं है। पदोन्नति कर सकते हैं। अतएव कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के उदासीन रवैये से पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक असन्तुष्ट व क्षुब्द, सशंकित है। भूपेंद्र सिंह बंजारे जिला अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत जडेजा जिला उपाध्यक्ष, इंद्राज पाटले जिला उपाध्यक्ष,मनोज कश्यप कार्य. जिला अध्यक्ष,मनोज कुमार अंचल जिला सचिव, मायासिंह राजपूत महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,संतोष बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष,भुवन डिंडोरे,राम प्रसाद डिंडोरे,देवी सिंह डहरिया,टीकाराम ध्रुव,रामकुमार पैंकरा, श्रीमती सुनीता पाटले, सरिता खांडे,पत्रिका पटेल,रुचिका ध्रुव, ऋषिकेश भगत,महेश कुमार बारमते,देवी दयाल साहू,अशोक कुमार साहू,कैलाश पैंकरा , महेश बारमते,ईश्वर मंगेशकर, अमित मोहले, दिनेश राज,सुरेश जांगडे,सुखनंदन पटेल,जयचंद जायसवाल, गोविंद साहू, दरेश बंजारे, पूरन सिंह राजपूत, सुकृत दास बैरागी, भागवत जोशी,दुलारी राम कश्यप आदि सहित सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित रहें।

Share this