छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: प्रमुख सचिव के आश्वासन के बाद सहायक शिक्षकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल को स्थगित किया, जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों को कल से स्कूल ज्वाइन करने को कहा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ सहायक /समग्र शिक्षक फेडरेशन का हड़ताल अपने वेतन विसंगति दूर कर प्रथम नियुक्ति सेवा गणना करते हुए 20 वर्ष में पेंशन की मांग को लेकर विगत 12 दिनों तक चल रहे सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक के हड़ताल आज मंत्रालय घेराव के बाद स्थगित किया गया है। भुपेन्द्र बंजारे जिला अध्यक्ष, मनोज कश्यप कार्य जिला अध्यक्ष, मनोज अंचल जिला सचिव, माया सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला से मिले आश्वासन पर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जो 12 दिन के हड़ताल स्थगित किया गया है चूंकि प्रमुख सचिव ने संगठन को स्पष्ट किया है कि जल्द तीन दिवस के अंदर सचिव स्तरीय वार्ता संगठन के प्रमुख पदाधिकारी के बीच मंत्रालय में होगा और आपकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा अतः प्रदेश के कोर कमेटी से चर्चा व प्रमुख सचिव से मिले आश्वासन पर प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने हड़ताल को समाप्त नहीं किया है केवल स्थगित किया है।

प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी ने कहा है कि हमारी संगठन वेतन विसंगति व मांगों के लिए मजबूती से खड़ा है अगर वार्ता में सकारात्मक निर्णय होता है तो हड़ताल पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा परंतु सरकार द्वारा वेतन विसंगति पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो संगठन अभी अपने हड़ताल को स्थगित किया है और जल्द ही आगे का निर्णय संगठन द्वारा लिया जाएगा।

मुंगेली जिले के समस्त आंदोलनरत शिक्षक साथियों को, जिले के प्रांतीय पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक पदाधिकारी साथियों को क्रांतिकारी अभिवादन, आप लोगों ने जिस प्रकार से अपने जायज मांग एवं अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आप लोगों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है, साथ ही सहायक शिक्षकों से निवेदन किया है कि आप लोग प्रांतीय निर्णय के अनुसार कल अपने-अपने विद्यालय जाकर अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो जाएं।

मुंगेली जिला फेडरेशन आपको विश्वास दिलाता है कि आप लोगों के साथ कहीं पर कोई भी अहित नहीं होगा और अगर कुछ भी दिक्कत होगा तो आपके साथ, पूरा संगठन पूरी मजबूती के साथ रहेगा आप निश्चिंत रहें, आगामी आंदोलन में आप सभी का सहयोग की अपेक्षा के साथ आप सभी को बहुत ही कर्तव्य परायण सहयोग देने के लिए पुनः धन्यवाद। राजेंद्र प्रसाद नवरंग प्रांतीय संयुक्त सचिव, अभिजीत तिवारी प्रांतीय महामंत्री, राजेश्वर लोनिया प्रांतीय प्रवक्ता, भुपेन्द्र बंजारे जिलाध्यक्ष, मनोज कश्यप कार्य जिला अध्यक्ष माया सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनोज अंचल जिला सचिव,इन्द्राज पाटले जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मीकांत जडेजा जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती राधिका देवांगन ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अखिलेश शर्मा ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली संतोष बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष, निलेश दुबे ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी, जगदीश टंडन ब्लाक अध्यक्ष पथरिया एवं समस्त सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन मुंगेली इस आंदोलन में शामिल थे।

 

Share this