CG news: भेंट मुलाकात के बाद अब आने वाला है सीएम बघेल का नया कार्यक्रम ‘नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ’..NV News

Share this

NV News:- रायपुर। इसी साल 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम का शुरुआत किया था। 2 महीनों में राज्य के लगभग दो तिहाई जिलों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हो चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएम बघेल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वहां के लोगों से मुलाकात करते थे और उनकी समस्याओं को सुनकर ततलिक समाधान करते थे। भेंट मुलाकात से मुख्यमंत्री बघेल को सकारात्मक परिणाम मिला है, जिसके बाद एक नई कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका नाम नवा छत्तीसगढ़ के बात युवाओं के साथ रखा है।

विधानसभा चुनाव की दिन जैसे-जैसे करीब आती जा रही है राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. ऐसे में नेताओं का प्रयास है कि सभी वर्ग से संवाद कायम कर अपनी बात को पहुंचाया जाए. इस कड़ी में प्रत्येक विधानसभा में आम लोगों की समस्याओं को जानने और उन्हें दूर करने के लिए शुरू किए गए ‘भेंट -मुलाकात’ के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को जोड़ने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पहल का ट्वीट के जिक्र करते हुए कहा कि ‘नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं. भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ. आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी. सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी..’

Share this