CG न्यूज़:दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत, शिक्षक की दर्दनाक मौत…NV न्यूज़

Share this

 NV News कांकेर: जिले के पखांजूर में स्टेट हाइवे में आपस में मोटरसाइकिल टकराने से स्कूल जा रहे एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि पखांजूर का रहने वाला शिक्षक रविन्द्र मजूमदार पखांजूर के मरोड़ा में शिक्षक में पदस्थ है जो सुबह मरोड़ा स्कूल के लिए जा रहा था.

पखांजूर से 1 किलोमीटर दूर पीवी 33 स्टेट हाइवे में पीवी 41 से पखांजूर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पखांजूर निवासी मरोड़ा गांव में पदस्थ शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरे मोटरसाइकिल में सवार युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पखांजूर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

एक दिन पहले 10 जुलाई को ठेलकाबोड़ निवासी शिक्षक की खड़ी ट्रक को टक्कर मारने से मौत हो गई थी. केशकाल विकासखंड के ग्राम मातेंगा में शिक्षक कांकेर के ठेलकाबोड़ निवासी की बाईक दोपहर को ढाई बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आतुरगांव की सीमा में सड़क में खड़ी खराब ट्रक से टकरा गई, जिसमें शिक्षक की मृत्यु हो गई। राहगीरों की मदद से घायल शिक्षक को संजीवनी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share this

You may have missed