रायपुर न्यूज़:शाला नवप्रवेशोत्सव पर,प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन संस्था ने बांटे बच्चों को जूते एवं स्कूली वस्तुएं…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन नें भाठागांव रायपुर के सरकारी स्कुल के बच्चों के बीच नव प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा बच्चों को 120जोडे जुते उपहार स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद नगरनिगम के सभापति सतनाम पनाग  थे। उन्होंने अपनें उदबोधन के दौरान संस्था के द्वारा बच्चों को दिये गये उपहार के लिए संस्था की सराहना की साथ ही कहा की संस्था के ऐसे निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए जो भी सहयोग मुझसे बन पडेगा मैं हमेशा संस्था के साथ हुं।

संस्था के सदस्य राम परिहार नें कहा की सरकार बच्चों को सभी चीजें उपलब्ध करा रही है पर जुते नहीं दे रही जो की गरीब बच्चों के लिए आवश्यक है जिसके लिए हमारी संस्था आगे आई है और आगे अधिक से अधिक बच्चों को हम जुते उपलब्ध करानें का प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भनपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहु ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पेंद्र परिहार ,अजय ताम्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम कों एस एम सी के अध्यक्ष झा  नें भी संबोधित किया साथ ही स्कुल के शिक्षक आर एस शर्मा जी नें सभी अतिथियों और संस्था का उक्त कार्यक्रम में आनें के लिए आभार व्यक्त किया।

Share this

You may have missed