CG News: दत्तक केंद्र में बच्चों से मारपीट,मारपीट का वीडियो वायरल….NV News

Share this

NV News:-  शिवनगर के एक दत्तक केंद्र में बच्चों से मारपीट मामले में पुलिस ने प्रोग्राम मैनेजर को गिरफ्तार किया था। वहीं महिला और बाल विकास अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा और सचिव पोषण चंद्राकर को सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल, 10 दिन पहले दत्तक ग्रहण केन्द्र में 2 बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामना आया था। इसी मामले में अब संरक्षण अधिकारी रीना लारया को बर्खास्त कर दिया गया है। बाल संरक्षण अधिकारी को मामले को दबाने और अपने कर्तव्य सही तरीके से नहीं निभाने की वजह से बर्खास्त किया गया है।

मैनेजर ने बच्चों को बेदर्दी से पीटा था

बता दें, महिला प्रोग्राम मैनेजर ने बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा था। इसके बावजूद वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई। इसके पीछे का कारण यह है कि, आरोपी महिला ने पहले भी बच्चों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है। जब उस वक्त कर्मचारियों ने विरोध किया था तो उन सभी को आरोपी महिला ने ड्यूटी से बाहर कर दिया था। खास बात यह है कि, शिकायत महिला बालविकास विभाग तक पहुंची, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई थी। हाल ही में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और अब उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

Share this