Share this
NV News:- ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर की सयुंक्त कार्रवाई में 1 अतंर्राज्यीकय गांजा तस्कर को कीमती 3,64000/-(तीन लाख चौसठ हज़ार रुपए )का मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट इंक्वायरी ऑफिस के सामने चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक व्यक्ति को अपने साथ रखे 02 पिठ्ठू बैग, मेहरून एवम ग्रे रंग का और 02 ट्रॉली बैग बैगनी एवम लाल रंग का बैगो के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर
अपना नाम पता- अपचारी बालक यशवर्धन चौहान , पिता स्व.- सोना राम चौहान उम्र -16 साल, निवासी- ग्राम नांदडा कल्ला,थाना- बनाढ़, जिला- जोधपुर (राजस्थान) बताया उक्त अपचारी बालक के पास रखें 02 पिठ्ठू बैग मेहरून एवम ग्रे रंग और 02 ट्रॉली बैग बैगनी एवम लाल रंग के बैगो में पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट गांजा चारों बैग में मिला जिसका कुल वजन-36 किलो, 440 ग्राम । अनुमानित कीमत 364000/- (तीन लाख चौसठ हज़ार रुपया) । उक्त अपचारी बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया.