Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली: लोरमी क्षेत्र के मनियारी नदी में नहाने गए दो बच्चों और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है रबेली गांव में मातम छाया हुआ है
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बुधवार को प्रेमचंद का 8 वर्षीय पुत्र अक्षय और ताराचंद की पुत्री आराध्या दोनों चचेरे भाई मनियारी नदी में स्नान के लिए गए थे. जहां डूबने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नदी में बने चेक डैम के पास नहाने के दौरान बच्चों का पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गए. पड़ोसी महिला शकुंतला कश्यप (38 वर्ष) भी नदी में ही नहा रही थी. वह उन्हें बचाने की कोशिश की, जहां वह भी पानी में समा गई.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला और लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चे और महिला को मृत घोषित कर दिया गया और तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया