CG न्यूज़: देशी शराब पीने से तीन लोगों की मौत,नेता प्रतिपक्ष ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख देने की प्रदेश सरकार से की मांग…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ जांजगीर : जिले में आज देशी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने शराब दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद शराब दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी रोगदा गांव पहुंचे हुए है। आपको बता दें कि सोमवार को देशी शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने भी जांच के निर्देश दे दिए है और दोषियोंं पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए साथ ही राज्य भर में शराबबंदी भी की जाएं। इसके अलावा चंदेल ने कहा की पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएं। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं। बता दें की जांजगीर-चाम्पा जिले में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत मामला सामने आया हैं। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमे से एक सेना का जवान भी बताया जा रहा है। शुरुआती जाँच में पता चला हैं की तीनो ने गांव के ही एक शख्स से शराब खरीदकर पी थी। आशंका जताई जा रही है शराब जहरीली थी जिस वजह से तीनो ने दम तोड़ दिया।

Share this