बालोद जिले में 95 वर्षीय दादी 3 किलोमीटर पैदल चलकर वैक्सीनेशन करवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची

Share this

NV News बालोद :-  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 95 वर्षीय दादी की सोच और उनके हौसले की तरीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि दादी 3 किमी. पैदल चलकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक 95 वर्षीय दादी 3 किमी पैदल चलकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची हैं। बालोद जिले के ग्राम बघमरा की निवासी 95 वर्षीया श्यामबती कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए बालोद जिला मुख्यालय के पुराने टाउन हॉल पहुंचीं। जिसने भी उनके वैक्सीन लगवाने पहुंचने की खबर सुनी उसने दादी के जज्बे की तरीफ की। उनके इस कदम से यह भी पता चलता है कि इस उम्र में भी वो महामारी को लेकर कितनी सतर्क हैं। उनकी सजगता और जागरूकता दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। दादी के इस जुनून को देखकर हर कोई दंग रह गया है।

Share this