Share this
N.V.News पंजाब: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग हो गई. इसमें चार जवानों की मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने फायरिंग करने वाले जवान को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग के कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल हो सकता है।
फायरिंग की घटना पर आर्मी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आर्टिलरी यूनिट के चार जावनों की मौत की पुष्टि की है. सेना ने कहा है कि बेस के भीतर मौजूद रिहायशी इलाके में लोगों से घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों में कर दी गई छुट्टी:
बठिंडा मिलिट्री कैंप में फायरिंग के बाद से ही सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच सर्तकता के लिहाज से कैंट में स्थित स्कूल की छुट्टी कर दी गई है और किसी को भी अदंर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है. सेना ने आंतकी घटना होने से इनकार किया है।