Share this
N.V.News महासमुंद: दो अलग-अलग मामलों में 60.340 किलोग्राम गांजा के साथ महिला समेत 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सरहदी राज्य से आने वाली अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगा लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे। सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो वाहनो व गांजा तस्करो पर निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिंघोड़ा एवं थाना कोमाखान में एन0डी0पी0एस0 के तहत 01-01 कार्यवाही की गई।
पहली कार्रवाई थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में – सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा जाने वाली है। टीम ग्राम रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक सफेद रंग के अर्टिगा कार क्रमांक MP 19 CC 8089 को ओड़िसा की ओर से आते देखा गया। वाहन को चेकिंग पाइंट ग्राम रेहटीखोल पर रोका गया, वाहन में चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम को देखकर चालक वाहन को छोड़कर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुये दौड़ाकर पकड़ा गया। संदिग्धो से पूछताछ कर नाम पता पूछा गया, जिन्होने अपना-अपना नाम 1. बिहारी लाल डोहर (वाहन चालक) पिता फल्लू डोहर उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 20 कोनइता थाना सभापुर जिला सतना म0प्र0, 2. राम बहोर तिपा श्याम लाल बहोर उम्र 38 वर्ष सा. सोहावल थाना सिविल लाईन सतना म.प्र., 3. शिवाकान्त कोल पिता बलदेव कोल उम्र 20 वर्ष सा. लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र., 4. दीपक पटेल पिता दादू पटेल उम्र 30 वर्ष सा. लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र. होना बताये। संदिग्धो से अर्टिगा कार में होना संबंधित पूछताछ करने पर कुछ नही होना बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25 किलो ग्राम कीमती 5,00,000 एवं परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार क्रमांक MP 19 CC 8089 कीमती 8,00,000 रूपये, चार नग मोबाईल कीमती 15,500, नगदी रकम 1500 रूपयें कुल जुमला कीमती 13,17,000 (तेराह लाख, सतरा हजार रुपये) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्रवाई थाना कोमाखान क्षेत्र में – थाना कोमाखान की टीम घोयनाबाहरा मेला मड़ई भ्रमण वापस आ रहे थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगनार वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 में एक महिला एवं पुरूष बैठे है जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखे हुये है, और महासमुंद की ओर जा रहे है। मुखबीर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना कोमाखान की टीम तत्काल टेमरी नाका पहुंचकर घेराबंदी कर वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 को रोका गया। वाहन में एक पुरूष व एक महिला बैठे हुये थे। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश कुमार सिंह पिता स्व. नारायण सिंह उम्र 41 वर्ष सा. निवासी ग्राम मुरादाबाद तहसील कादीपुर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 एवं महिला विन्द्रावती उर्म बिन्दु उर्फ कंचन सिंह पति अजय सिंह उम्र 45 वर्ष सा. ग्राम मक्दूमपुर (पूर्वा) थाना जैतपुर पा. शिवपार जिला अंबेडकर नगर उ0प्र0 बताये।दोनो को उतार कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की डिक्की में 17 नग खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। मादक पदार्थ रखने व परिवहन करने संबंधी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिनके पास को भी वैधानिक कागजात नही होने पर आरोपियों के कब्जे से 35.340 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,10,800 रूपयें, घटना प्रयुक्त वेगनार वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 कीमती 3,00,000 रूपयें, एक कीपैड फोन कीमती 500 रूपयें एवं नगदी 3000 रूपयें को जप्त पर मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।