ब्रेकिंग न्यूज़:शाला में छात्रा का मध्याह्न भोजन पकाते वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम जिला के प्राथमिक शाला में छात्रा का मध्याह्न भोजन पकाते एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच का निर्देश दिया है.वीडियो कबरी पथरा गांव के प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है.

बोड़ला विकासखंड के कबरी पथरा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्राथमिक शाला के छात्रा मध्याह्न भोजन पकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कवर्धा जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को स्कूल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन पकाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छोटी बच्ची खाना पका रही है. छात्रा वीडियो में बता रही है कि शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूल के सरकारी सिस्टम किस तरह हकीकत में काम करते हैं.

Share this