Share this
14 जनवरी को मकर संक्राति पर सूर्य के उत्तरायण के होते ही शुभ मुहूर्तों की शुरुआत हो चुकि हैं। इस साल शादी के लिए सबसे उत्तम हैं जिसमें सबसे ज्यादा शुभ मुहुर्त हैं। 20 जनवरी से लेकर पूरे साल 2022 में 70 से अघिक मुहुर्त में फेरे लिए जा सकते हैं। हालांकि 14 मार्च से अप्रैल तक मीम मलमास होने से फिर एक महीने तक विवाह संस्कार पर रोक लग जाएगी। इसके बाद मई-जून को मिलाकर 27 मुहुर्त हैं। जुलाई महीने में चातुर्मास शुरु होगा और फिर चार माह तक शुभ संस्कार नहीम हैं।
ज्योतिषाचार्य के डां दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य, धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश कर चुका हैं। चूंकि सूर्य को विवाह का कारक ग्रह माना जाता हैं, इस लिए अब सूर्य के अच्छे स्थिती में आ जाने से विवाह संस्कार करना अच्छा होगा। जनवरी से मार्च 17 मुहुर्त श्रेष्ठ हैं। सबसे ज्यादा मुहुर्त मई- जुन माह में संपन्न होगी इसके बाद अगस्त ,सितंबर ,अक्टूबर में चातुर्मास के कारण मुहुर्त नहीं होगी। जिस तरह सूर्य धनु राशि में प्रवेश करने वाला काल 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक को मलमास माना जाता है।
विवाह के लिए शुभ मुहुर्त-
जनवरी – 22, 23, 24, 25
फरवरी -5,6,7,9, 10,12, 18, 19, 20 ,22
मार्च – 4 ,9
अप्रैल – 14, 15, 16, 17 ,19, 20, 21, 23, 24 , 27
मई – 2,3,9,10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27,31
जून – 1,5, 6,7,8,9,10,11,13, 17, 23 , 24
जुलाई – 4,6,7,8,9
नवंबर – 25,26,28,29
दिसंबर – 1,2,4,7,8,9