छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अब प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी कि कांग्रेस सरकार अब प्रति एकड़ 20 क्विंटन किसानों से धान खरीदी करेगी। विनियोग पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं।

Share this