ब्रेकिंग न्यूज: राजस्थान पुलिस की SI नैना कंवल को दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया, हुईं सस्पेंड- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: नैना कैनवाल को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास अवैध हथियार मिले थे। साथ ही नैना पर अपहरण का भी आरोप है।

बता दें कि राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना रोहतक में कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही हैं। नैना ने सनसिटी हाइट्स में किराए से मकान ले रखा है। 2021 में को दिल्ली के उत्तम नगर के पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ के अपहरण मामले में दिल्ली के मोहन गार्डन की पुलिस ने नैना के फ्लैट में भी दबिश दी।

इस दौरान नैना के पास से दो पिस्टल बरामद हुई। जिसका लाइसेंस उनके पासन नहीं था। बता दें कि नैना का चयन स्पोर्ट्स कोटे से 2022 में हुआ है। साल 2011 से नैना ने कुश्‍ती खेलना शुरू किया था। खेल के दौरान वे सात बार भारत केसरी भी रह चुकी हैं।

Share this

You may have missed