Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रायपुर पहुंच चुके है. इस बीच गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया और कहा – छत्तीसगढ़ को आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी बहुत जरूरी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि मीडिया वालों की हिम्मत की दाद देता हूं जो इन्होंने सरकार की चिंता किये बिना यहां आए. छत्तीसगढ़ में हम कोई हिम्मत दिखाने नही आए कोई झूठे वादे करने नही आए है।
भगवंत मान ने कहा कि अपनी नौकरी छोड़कर उन्होंने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाया है। 11 साल में 2 राज्यों में सरकार है। 11 साल में गुजरात 5 एमएलए है। ईवीएम का बटन आपके और आपकी बच्चों की किस्मत बदलने का बटन है. बटन बदल कर देख लो छत्तीसगढ़ की किस्मत बदल जाएगी।
उन्होंने कहा की सन 2000 में छग बना, 15 साल भाजपा का शासन था और 7 साल कांग्रेस ने शासन किया। अगर दोनों सरकार में तुलना करें तो कोई खास अंतर नहीं है। केजरीवाल ने कहा की पार्टियों के नाम बदलते हैं, नेताओं के नाम बदलते हैं, मुख्यमंत्री भी बदलते हैं लेकिन लोगों की जिंदगी और व्यवस्था नहीं बदलती है। बता दें की दोनों ही नेता आज रायपुर के जोरा गांव में एक जनसभा में राज्यभर से आए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।