200 करोड़ यूजर्स को गूगल की चेतावनी, तुरंत कर ले क्रोम ब्राउज़र को अपडेट- NV न्यूज़

Share this

NV  न्यूज़Google Chrome Update: गूगल ने दुनिया भर के 2 बिलियन यानी 200 करोड़ क्रोम यूजर्स को ब्राउजर तुरंत अपडेट करने की चेतावनी दी है। Google ने Chrome का नया अपडेट रिलीज किया है।

गूगल क्रोम ब्राउजर के पिछले वर्जन में 26 दिक्कतें पाई गई, जिसकी वजह से यूजर्स की निजी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती है। जिसकी वजह से बड़े साइबर अटैक को अंजाम दिया जा सकता है। Google ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि क्रोम के पिछले वर्जन में CVE-2022-0289 के नाम से क्रिटिकल vulnerabilities (कमजोरी) पाया गया है।

गूगल ने क्रोम ब्राउजर () के लिए लेटेस्ट वर्जन 97.0.4692.99 रोल आउट किया है, जिसमें पिछले वर्जन में मिली 26 कमजोरियों को फिक्स किया गया है। Google Chrome का नया वर्जन अब तक का सबसे सिक्योर वर्जन है। अगर, आप भी अपने स्मार्टफोन, डेस्कटॉप, टैबलेट में क्रोम का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। हम आपको इसे अपडेट करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन या डेस्कटॉप में इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल क्रोम के लिए ऑटोमैटिक अपडेट ऑन है, तो जल्द ही नया सॉफ्टवेयर वर्जन रिसीव होगा। अगर, आपने ऑटोमैटिक अपडेट ऑन नहीं किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Share this