Share this
N.V. न्यूज़: मुंगेली (लालाकांपा) नगर के प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय बाबूलाल सिंह की धर्मपत्नी शशि सिंह श्रीनेत का निधन हो गया है जो राजमन सिंह व पार्षद श्रीनिवास की माता जी थी नगर के वार्ड क्रमांक 21 में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांसे ली, उनके निधन से शोक की लहर है
निधन की खबर पाकर शोक संतृत्प परिवार से मिलने के लिए लोगों का तांता लग गया।
जिनका अंत्योष्टि कार्यक्रम कल दिनांक 22/02/2023 को सुबह 10 बजे उनके गृह ग्राम लालाकांपा में होगा