छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: शादी का झांसा देकर युवती का किया दैहिक शोषण, आरोपी युवक गिरफ्तार- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.न्यूज रायपुर: प्रार्थिया ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यीशु कुम्भकार निवासी रायपुरा थाना डी.डी.नगर जो प्रार्थिया का परिचित है, ने प्रार्थिया को विवाह करने का प्रलोभन देकर थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित एक भवन में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी यीशु कुम्भकार के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 376, 376(2)(एन) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी यीशु कुम्भकार को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। यीशु कुम्भकार पिता मुकेश कुम्भकार उम्र 23 साल निवासी सामुदायिक भवन के पास महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर।

Share this