दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर में DRG का बड़ा ऑपरेशन.. नक्सली नेता सुधाकर ढेर.. LMG जब्त.. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Share this

छत्तीसगढ़ :-  दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में DRG की टीमों ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। मारजुम इलाके में नक्सलियों और जवानों की ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों के मुताबिक मौक़े पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है।

उधर बीजापुर में उसुर इलाक़े के जंगलों में ग्रेहाउंड और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 माओवादियों को मार गिराया गया है। तेलंगाना के मुलगु ज़िले से निकली ग्रेहाउंड की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौक़े से जवानों ने एक LMG रायफल जब्त किया है।  उसुर में ग्रेहाउंड व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ एटूनगरम महबूबाबाद एरिया कमेटी का सचिव सुधाकर मारा गया है।

Share this

You may have missed