Share this
NV NEWS-रायपुर। राजधानी में टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुआ कि महादेवघाट मंदिर के पास मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा अपने हाथ में चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मय दस्तावेज एवं गवाहों के रवाना होकर महादेवघाट मंदिर के पास के पास आरोपी मोनू शर्मा को हाथ में चाकू लेकर लहराते हुये एवं लोगो को डराते धमकाते हुये मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके हाथ से एक लोहे को बटनदार धारदार नुकीला चाकू जिसकी कुल लंबाई करीबन 8 इंच को आरोपी के कब्जेर से मौके पर समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 06.02.2023 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी – मोनू शर्मा पिता शंकर प्रसाद शर्मा उम्र 21 साल पता न्यु राजेन्द्रत नगर अमलीडीह शीतला तालाब के पास थाना न्यु राजेन्द्र् नगर जिला रायपुर।