Share this
N.V. न्यूज़ कोरबा : जिले के दीपका थाने में दो पक्षों के बीच विवाद थाने पहुंचा. जिसकी कार्रवाई के दौरान थाने में भी जमकर हंगामा हुआ. इस बीच ग्रामीणों के एक पक्ष ने एसपी से थानेदार सहित स्टाफ पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाकर शिकायत कर दी. एसपी ऑफिस में भी धरना दिया. जिसके बाद बुधवार की देर शाम एसपी ने आरोपी हवलदार को लाइन अटैच कर दिया है.
बता दें कि एक दिन पहले दीपका थाने में हुए हंगामे के बाद तिवारता गांव से आए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के समक्ष भी धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी भी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे थे. जिन्होंने दीपका थानेदार और स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस वक्त कोतवाली टीआई रूपक शर्मा मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और उनसे शिकायती पत्र लेकर जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
इस पूरे मामले में दीपका टीआई अभिनव कांत सिंह ने बताया कि “बीती शाम को गांव तिवरता के दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष की ओर से कुछ लोग थाने आकर स्टॉफ़ पर कार्यवाही का दबाव बना रहे थे. इसी बीच कुछ गलतफहमी की वजह से विवाद हुआ. उस वक्त मैं भी थाने में मौजूद नहीं था, सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पहुंचा. इन सबके बार ग्रामीणों ने शिकायत की है. निष्पक्ष जांच के लिए एसपी द्वारा हवलदार योगेश रात्रे को लाइन अटैच किया गया है”.