जिला पंचायत सीईओ ने किया रिपा योजना अंतर्गत चंदली में निर्माण कार्य का निरीक्षण

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली  : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली के गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस. राजपूत ने चंदली के गौठान में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चंदली के गौठान को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद जारी है। गौठान में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Share this