Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली नई दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर के तत्वाधान में छ.ग. के 18 में स्थापित एल.ए.डी.सी.एस. कार्यालय का शुभारंभ मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं कार्यपालिक अध्यक्ष के द्वारा नियामक माध्यम से ई-शुभारंभ किए गए। जिसमें शामिल हो। कोर्ट के शीर्ष नेटवर्क भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अरविंद सिन्हा कुमार के द्वारा जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल सिस्टम की स्थापना की गई। जिसमें मुंगेली जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीशगण के साथ-साथ जिला वकील संघ मुंगेली व नवनियुक्त प्रमुख लीगल एड डिफेंस कौंसिल टीकम चंद्राकर, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल पर्यवेक्षण कुमार खुस्रो, अन्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल सचिव द्रौपती कश्यप एवं स्वतंत्र निरीक्षक भी बने रहेंगे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी द्वारा यह जानकारी दी गई कि लीगल एड डेफेंस कौसिल सिस्टम के संचालित होने के साथ अपराधिक प्रकरणों में अभियुक्त को भी प्रतिरक्षा अधिकार शासन के वकील अधिकार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। एल.ए.डी.सी.एस. का मूल उद्देश्य है।
कि किसी भी व्यक्ति को आर्थिक या अन्य निरोगता या अक्षमता के कारण न्याय प्राप्त करने से अपमानित नहीं किया जा सकता है। पूर्व में जिस प्रकार के आपराधिक प्रकरणों में प्रार्थी को शासन के व्यय पर अधिवक्ता मिलते हैं उसी प्रकार से लीगल एड डिफेंस कॉसिल सिस्टम के तहत अभियुक्त को भी अपनी प्रतिरक्षा करने के लिए रक्षा परिषद/वकील प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।