BIG BREAKING-कोरोना का कहर,याहा मिले एक साथ 26,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित…NV न्यूज़

Coronavirus. COVID-19. 3D Render

Share this

NV NEWS-लॉस एंजिल्स (आईएएनएस)| अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार,12 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में  लगभग 26,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यह पिछले सप्ताह की तुलना में कम है, लेकिन छुट्टियों के दौरान मामलों के बढ़ने की संभावना है। महामारी की शुरूआत के बाद से देश में लगभग 15.3 मिलियन बच्चों ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि, पिछले चार हफ्तों में इनमें से 1,40,000 से अधिक मामले मिले हैं। रिपोर्ट किए गए मामलों में बच्चों के बीच कोविड-19 मामलों की पर्याप्त संख्या कम होने की संभावना है।

Share this