CG BREAKING-छत्तीसगढ़ में ED की छापामारी जारी, व्यापारियों समेत कई बड़े कांग्रेश नेताओ के ठिकानों पर मारा छापा…NV न्यूज़

Share this

NV न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की दबिश पड़ी है। सुबह तड़के 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुँची हैं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारी के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है, बता दे कि 2004 बैच के IAS अनबलगन पी ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं। कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और कारोबारी के ठिकानों पर भी ED की छापेमारी चल रही है।

खबर ये भी है कि ED की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। अशोका टावर, आश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम पहुंची है। इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है, अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें और बने रहे NV न्यूज ने के साथ…

Share this