Share this
NV new रायपुर :- छत्तीसगढ़ किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने अब कोदो , कुटकी और रागी की फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए जलवायु परिवर्तन विभाग ने 7 जनवरी को आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत अब समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय किया जाएगा. दरअसल एक साल पहले सीएम भूपेश बघेल ने कोदो, कुटकी और रागी को भी समर्थन मूल्य के दायरे में लाने की घोषणा कर चुके थे. इस मुद्दे पर अब अंतिम निर्णय लिया जा चुका है.
किसानों की बड़ी संख्या को अब इन फसलों में रुचि बढ़ सकती है. राज्य सरकार ने कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तय कर दिया है. वहीं रागी का समर्थन मूल्य तीन हजार 377 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. गौरतलब है कि सरकार ने 25 फरवरी 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में कोदो, कुटकी एवं रागी का प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही थी. जिसे बढ़ाकर अब पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से कर दिया जाएगा.
बैगा आदिवासियों को बघेल सरकार की बड़ी सैगात
वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने बताया कि वर्तमान में कोदो, कुटकी और रागी का संग्रहण प्राथमिक वनोपज समिति के माध्यम से शुरू किया गया है. छत्तीसगढ़ में कवर्धा, राजनांदगांव और बालोद जैसे जिलों में कोदो, कुटकी एवं रागी का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, लेकिन इन क्षेत्र में आदिवासी विकासखंड उपलब्ध न होने के कारण किसानों, मुख्य रूप से आदिवासी बैगा परिवार को कोदो, कुटकी और रागी क्रय करने में परेशानी हो रही है. इसलिए राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य में बैगा आदिवासियों की प्रमुख फसलों को खरीदने का फैसला लिया है.