मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ वाले ‘Sulli Deals’ ऐप बनाने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

Share this

नई दिल्ली/इंदौर: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ वाले ‘Sulli Deals’ ऐप बनाने के आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी 25 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर है जो इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है. पुलिस ने उसे उसके घर से  गिरफ्तार किया है. उसने आईपीएस अकादमी इंदौर से बीसीए किया है.

 

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने के लिए विचार साझा करता था. उसने यह भी कबूल किया है कि उसने GitHub पर कोड विकसित किया था.

उसने बताया कि GitHub पर ग्रुप के सभी मेंबर का एक्सेस था. उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप को भी शेयर किया था. उसने यह भी बताया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गई थीं।

Share this