आरक्षण के विरोध में उतरे राजपूत समाज रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Share this

N.V. न्यूज़ कवर्धा : 2 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर विधेयक पारित किया गया था। विधेयक पारित होने के बाद 76% आरक्षण कोटा प्रदेश में निर्धारित हो गया। जिसके बाद से सामान्य वर्ग द्वारा खासकर राजपूत इस विधेयक का जोरदार विरोध कर रहे हैं। आज राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने विरोध रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह पहली बार नहीं है जब राजपूत समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया हो, इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।

राजपूत क्षत्रिय समाज प, क,3738 परिक्षेत्र_कवर्धा के समाज प्रमखो के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा 76 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में पारित विधेयक के विरोध में निरस्त कराने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपने समाज के सेकड़ो युवा एवम महिलाएं रैली के शक्ल में महाराणा प्रताप पार्क से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेड पहुचे, जहां कलेक्टर द्वारा नियुक्त नायब तहसीलदार साहू को ज्ञापन दिए।

बता दें की भले ही विधानसभा में विधेयक पारित हो चुका हो, लेकिन अब तक राज्यपाल की मुहर नहीं लग पाई है। राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने 3 दिन की प्रवास पर दिल्ली गए हुए हैं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह यात्रा आरक्षण को लेकर बहुत अहम होने वाला है।

Share this