छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने वाली प्रधानपाठिका सस्पेंड- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News अम्बिकापुर: अम्बिकापुर में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने के मामले में अम्बिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला अम्बिकापुर के प्राथमिक स्कूल हसुली का है। यहां पर पढ़ने वाले प्राथमिक शाला के बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है। इस बाबत एक आदेश भी अम्बिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है।

Share this

You may have missed