Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : प्रदेश स्तरीय भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिला मुंगेली से कलेश्वर गर्ग (जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मुंगेली) के नेतृत्व में मुंगेली के युवा टीम हजारों की संख्या में शामिल हुऐ। युवा संकल्प समारोह में प्रदेश भर के कोने कोने से सम्मिलित युवा साथियों को मुख्य अतिथियों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीवी श्रीनिवास राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा सभी युवा साथियों को भारत की एकता और अखंडता, पार्टी के आदर्शों को बनाए रखने और देश को विभाजित करने वाले विचारों, कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया।
युवा नेताओं में महितोष बंजारा, भारत रत्न मंडेला बनर्जी, रमेश कुमार, राजेश अंचल, संजय कुमार, करन साहू, जैकीचंद बंजारा, रिंकू यादव, सूरज बंजारे, निर्मल यादव, थानू साहू,
बीरेन्द्र यादव,अमित यादव,दीना यादव, कौशल भास्कर, नीलकुमार ओगरे,हरिशंकर,मणिशंकर,ननकी,विमल,
प्रवीण,अंशु बंजारा,दीपक बघेल,मुकेश बंजारा,सुरेंद्र बंजारा,मनीष यादव,कैलाश बंजारा,देवराज बंजारा,आदि युवा कांग्रेस मुंगेली के टीम समारोह में उपस्थित रहे तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ से सौजन्य मुलाकात किये।