Share this
N.V.News पथरिया: नगर पंचायत पथरिया के बूढ़ादेव वार्ड क्रमांक 02 में भगवान बिरसा मुंडा का जयंती और जनजाति गौरव दिवस मनाया गया, यह पथरिया के वार्ड 2 में पहला जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम था, जिसमें वार्ड के जनजाति नागरिको की मौजूदगी रही, बूढ़ादेव वार्ड के मुख्य चौक में, सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र में माल्यापर्ण ततपश्चात पूजा अर्चना किया गया, इस अवसर पर नगर के युवा कुशाल यादव ने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। उनकी वीरता और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनका जीवनपर्यंत संघर्ष हमें निरंतर प्रेरणा देता रहेगा। यह जयंती एवम जनजाति गौरव दिवस का आयोजन युवा कुशाल यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ! इस अवसर पर पक्कू ध्रुव, दुकालूराम ध्रुव, शत्रोहन ध्रुव,दुर्गेश ध्रुव,मानसिंह,रतीराम ध्रुव,सन्तु निषाद,आकाश यादव,प्रदीप वर्मा लक्की यादव,जॉन मसीह,पंकज यादव,मयंक यादव,जानेश यादव, अन्य की मौजूदगी रही।