इंस्टाग्राम में पत्नी के रील बनाने से नाराज था पति, नाराज पति ने गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News तिरुपुर: पत्नी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाने को लेकर नाराज पति ने पत्नी की शॉल से गला घोंटकर हत्या कर दी. ये सनसनीखेज मामला तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से सामने आया है. 38 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार रात अपनी पत्नी की शॉल से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी सोशल मीडिया रील बनाने में बहुत अधिक समय बिताती थी. पत्नी की इसी आदत से पति काफी परेशान था।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिंडुगल के 38 वर्षीय अमृतलिंगम की शादी चित्रा से हुई थी और वह तिरुपुर के सेलम नगर में रहती थी. अमृतलिंगम तेन्नम पलायम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूर का काम करता था. वहीं चित्रा एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती थी और उसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने की आदत थी. रील पोस्ट करने की आदत को लेकर अमृतलिंगम का चित्रा के साथ कई बार झगड़ा हुआ था. अमृतलिंगम को शिकायत थी कि चित्रा सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय बिता रही है।

Share this